Army Chief Gen Bipin Rawat said Leaders are not those who lead public in inappropriate direction. As we are witnessing in large number of universities and colleges, students the way they are leading masses and crowds to carry out arson&violence in cities and towns. This is not leadership.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रदर्शनकारी छात्रों पर निशाना साधा है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नेता वो नहीं हैं जो लोगों को गलत दिशा में ले जाएं। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम कई घटनाओं के गवाह हैं, जहां छात्र नेताओं ने गलत दिशा में भीड़ का नेतृत्व किया, जिससे आगजनी और हिंसा हुई। सेना प्रमुख ने कहा कि ये लीडरशिप नहीं है, लीडर वो हैं, जो लोगों और टीम की देखभाल और सुरक्षा करते हैं। सेना को अपनी संस्कृति पर गर्व है।
#CAAProtest #ArmyChiefBipinRawat #AsaduddinOwaisi